Header Ads Widget

Hindi Grammar | Test series

 Hindi Grammar | Test series 


1 निम्न में से कंठ्य ध्वनियाँ कौन-सी हैं ?


(a) क, ख
(b) य, र
(c) च, ज
(d) ट, ण

2 स्थान के आधार पर बताइए कि मूर्धन्य व्यंजन कौन से हैं?

(a) ग, घ
(b) ज, झ
(c) ड, ढ
(d) प, फ

3 निम्न में से 'नासिक्य व्यंजन कौन-सा है ?

(a) ष
(b)
(c) ग
(d) ज

4 'ए', 'ऐ' वर्ण क्या कहलाते हैं ?

(a) नासिक्य
(b) मूर्धन्य
(c) ओष्ठ्य
(d) कंठ तालव्य

5 'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?

(a) मूर्द्धा
(b) कंठ
(c) तालु
(d) दंत


6  निम्नलिखित में कौन ट वर्ग नहीं है ?

(a) ठ
(b) ढ
(c) ण
(d)

7 हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है-

(a) 32
(b) 34
(C) 33
(d) 36


8 निम्नलिखित में कौन-सा पश्च स्वर हैं ?

(a)
(b) इ
(c) ज
(d) ढ़


9 'छ' ध्वनि का उच्चारण स्थान है-

(a) दंत्य
(b) ओष्ठ्य
(c) तालव्य
(d) वर्त्य


10 निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं है ?

(a) क्ष
(b) ष
(c) त्र
(d) ज्ञ


11 तालव्य व्यंजन है-

(a) च, छ, ज, झ
(b) ट, ठ, ड, ढ
(c) त, थ, द, ध
(d) प, फ, ब, भ

12 य, र, ल, व किस वर्ग के व्यंजन हैं ?

(a) तालव्य
(b) ऊष्म
(c) अन्तःस्थ
(d) ओष्ठ्य


13 अनुनासिक का संबंध होता है--

(a) केवल नाक से
(b) केवल मुँह से
(c) नाक और मुँह दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं


14 दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को कहते हैं-

(a) संधि
(b) समास
(c) उपसर्ग
(d) प्रत्यय


15 सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है—

(a) व्यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) स्वर संधि
(d) इनमें से कोई नहीं


16 निम्नांकित में से कौन-सा शब्द वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है ?

(a) सदैव
(b) जलौघ
(c) गुरूपदेश
(d) परमौदार्य

17 महेश का सही संधि-विच्छेद है—

(a) महो + ईश
(b) मही + ईश
(c) महा + ईश
(d) महि + ईश

18 परोपकार में प्रयुक्त संधि का नाम है-

(a) विसर्ग संधि
(b) गुण संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) यण् संधि

19 निश्चल का सही संधि-विच्छेद है-

(a) नीः + चल
(b) निश् + चल
(c) निः+ चल
(d) निस् + चल

20 सप्तर्षि का सही संधि-विच्छेद है-

(a) सप्तर + ऋषि
(b) सप्तः + ऋषि
(c) सप्त + ऋषि
(d) इनमें से कोई नहीं

21 नायक में प्रयुक्त संधि का नाम है-

(a) दीर्घ संधि
(b) गुण संधि
(c) अयादि संधि
(d) वृद्धि संधि

22 चन्द्रोदय में प्रयुक्त संधि का नाम है-

(a) यण संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) गुण संधि
(d) दीर्घ संधि

23 ब्रह्मास्त्र का सही संधि-विच्छेद है-

(a) ब्रह्म + अस्त्र
(b) बह्म + अस्त्र
(c) ब्रह्मा + अस्त्र
(d) ब्रह्म + अस्त्र


24 विश्वामित्र का सही संधि-विच्छेद है-

(a) विश्व + मित्र
(b) विश्वा + मित्र
(c) विश्व + अमित्र
(d) विश्वः + मित्र


25 हरिश्चन्द्र में प्रयुक्त संधि का नाम है—

(a) स्वर संधि
(b) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(d) इनमें से कोई नहीं


26 ज्ञानोदय में प्रयुक्त संधि है-

(a) स्वर संधि
(c) विसर्ग संधि
(b) व्यंजन संधि
(d) इनमें से कोई नहीं

27  निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन संधि है ?

(a) सप्तर्षि
(b) निराधार
(c) सत्कार
(d) हिमालय


28 'पवन' का संधि-विच्छेद क्या है ?

(a) प + अवन
(b) प + वन
(c) पो + अन
(d) पौ + अन


29 जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर-पद में विशेषण- विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन-सा समास कहते हैं ?

(a) बहुव्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) इन्द्र

30 निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?

(a) चक्रपाणि
(b) नीलोत्पलम्
(c) माता-पिता
(d) चतुर्युगम्


31 'पाप-पुण्य' में कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय
(b) द्वंद
(c) बहुव्रीहि
(d) तत्पुरुष


32 'लम्बोदर' में कौन-सा समास है ?

(a) द्वितीया
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) बहुव्रीहि


33 'विद्यार्थी' में कौन-सा समास है

(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) द्विगु


34 'पंचवटी' में कौन-सा समास है ?

(a) नञ्
(b) बहुव्रीहि
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय

35 संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यों का त्यों प्रयोग में लाते
'कहलाते हैं-

(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज

36 'परीक्षा' शब्द निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग में आता है ?

(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज


37 निम्नलिखित में कौन 'यौगिक' शब्द है ?

(a) लेखक
(b) पुस्तक
(c) विद्यालय
(d) योगी

38 कौन-सा शब्द 'देशज' नहीं है ?

(a) ढिबरी
(b) पगड़ी
(c) पेट
(d) पुष्कर

39 'अपील' शब्द है-

(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज


40 निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है ?

(a) गाय
(b) पहाड़
(c) यमुना
(d) आम


41 कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?

(a) जवान
(b) बालक
(c) सुन्दर
(d) मनुष्य


42 उत्तर दिशा में हिमालय है-वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'उत्तर है

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रिया


43  'जैसा करोगे वैसा भरोगे' -वाक्य में रेखांकित शब्द है-

(a) अव्यय
(c) विशेषण
(b) क्रिया
(d) सर्वनाम


44 जिन संज्ञा शब्दों से पदार्थों के ठोस, द्रव, गैस का बोध होता है, उन्हें क्या कहते हैं?

(a) जातिवाचक
(b) द्रव्यवाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) इनमें से कोई नहीं

45 निम्नलिखित में से संज्ञा शब्द का चयन कीजिए-

(a) अभिमान
(b) स्वार्थी
(c) लालची
(d) भूगोल


46 'ममत्व' शब्द में कौन-सी संज्ञा है?

(a)जातिवाचक संज्ञा
(b)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c)भाववाचक संज्ञा
(d)द्रव्यवाचक संज्ञा


47 एक ही प्रकार की वस्तुओं का बोध कराने वाले शब्द को कहा जाता है-

(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) भाववाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(d) द्रव्यवाचक संज्ञा

48 किसी विशेष व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध कराने वाले करें शब्दों को क्या कहते हैं?

(a) द्रव्यवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) जातिवाचक संज्ञा
(d) समूहवाचक संज्ञा

49 जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कर्ता के साथ अपनापन बतलाने के लिए किया जाता है, उन्हें कहते हैं -

(a) सम्बन्धवाचक
(b) संकेतवाचक
(c) निजवाचक
(d) प्रश्नवाचक

50 'मुझे' किस प्रकार का सर्वनाम है ?

(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं

51 हिन्दी के अन्य पुरुष के निश्चयवाचक सर्वनाम का अधिकारी रूप है

(a) वह
(b) उन
(c) उस
(d) उन्हें

52 वह मेरी पुस्तक है', में किस सर्वनाम का प्रयोग किया गया है ?

(a) निजवाचक
(b) संबंधवाचक
(c) संकेतवाचक
(d) अनिश्चयवाचक

53 “मैं यह काम 'अपने आप ही कर लूँगा”- वाक्य है -

(a) निश्चयवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) पुरुषवाचक सर्वनाम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

54 'वह स्वतः ही जान जाएगा' में 'वह' सर्वनाम है-

(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

55 'गुण-दोष' में कौन सा समास है-

(a) तत्पुरुष
(b) द्वंद
(c) अव्ययीभाव
(d) कर्मधारय





Post a Comment

0 Comments