Header Ads Widget

Economic GST & Banking System Question and Answer

 Economic GST & Banking System Question and Answer


1. विश्व मे GST सर्वप्रथम कहां पर लागू हुआ था ?


(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) रूस

2. भारत में जीएसटी निम्नलिखित में से कब लागू हुआ था ?

(a) 1 जुलाई 2017
(b) 1 मार्च 2017
(c) 1 अप्रैल 2016
(d) 1 अप्रैल 2015

3. भारत का GST किस देश के मॉडल पर आधारित है ?

(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(C) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया

4. निम्न में से किस संविधान संशोधन के तहत GST बिल पारित हुआ था ?

(a) 144 वां
(b) 122 वाँ
(c) 169 वाँ
(d) 179 वाँ

5. GST परिषद में कुल कितने सदस्य सम्मिलित है ?

(a) 33
(b) 36
(c) 44
(d) 46

6. भारत में GST सबसे पहले किस राज्य में लागू हुआ था ?

(a) बिहार
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) कनाडा

7. GST लागू करने वाला भारत का दूसरा राज्य कौन बना था ?

(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) राजस्थान
(d) कनाडा

8. लोकसभा के द्वारा GST बिल कब पारित हुआ था ?

(a) 3 अगस्त 2016
(b) 8 अगस्त 2016
(c) 5 जुलाई 2015
(d) 3 अगस्त 2015

9. GST बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी कब दी थी ?

(a) 13 अगस्त 2016
(b) 8 सितंबर 2016
(C) 11 सितंबर 2016
(d) 13 अगस्त 2016

10. किस संविधान संशोधन के द्वारा भारत में GST लागू
हुआ था ?

(a) 100 वाँ
(b) 121 वां
(C) 101वां
(डी) 122 वा

11. भारत में GST लागू करने का सुझाव किस समिति
ने दिया था ?

(a) रमेश समिति
(b) विजय केलकर समिति
(c) एन सिंह समिति
(d) के के समिति

12. भारत में GST लागू करने वाला अंतिम राज्य कौन सा है ?

(a) असम
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) जम्मू कश्मीर

13. जम्मू- कश्मीर में GST कब लागू हुआ था ?

(a) 16 अगस्त 2016
(b) 5 जुलाई 2017
(c) 16 अगस्त 2017
(d) 12 अगस्त 2016

14. GST पंजीकरण संख्या में कुल कितने डिजिट ( नं०)
है ?

(a) 15
(b) 11
(c) 20
(d) 12

15. संविधान में GST परिषद को कौन से अनुच्छेद में रखा गया है ?

(a) अनुच्छेद 280 A
(b) अनुच्छेद 279 A
(c) अनुच्छेद 260 A
(d) अनुच्छेद 153 A


16. GST परिषद का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन
होता है ?

(a) प्रधानमंत्री
(b) वित्त मंत्री
(c) RBI के गवर्नर
(d) राष्ट्रपति

17. GST परिषद द्वारा किन-किन चीजों को GST में शामिल नहीं किया गया है?

(a) स्टेशनरी सामान
(b) cosmetic सामान
(c) टेलीफोन सेवाएं
(d) विद्युत कार

18. GST की चोरी करने पर कितने वर्षों का कारावास का प्रावधान किया गया है

(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष

19. GST दिवस निम्नलिखित में से कब मनाया जाता है ?

(a) 1 जुलाई
(b) 11 जुलाई
(c) 7 अप्रैल
(d) 8 मई

20. GST निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर है ?

(a) प्रत्यक्ष कर
(b) अप्रत्यक्ष कर
(c) वस्तु एवं सेवा कर
(d) इनमें से कोई नहीं

21. GST प्रशासन के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया गया है ?

(a) Web पोर्टल
(b) Internet पोर्टल
(C) GST पोर्टल
(d) इनमें सभी

22. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की स्थापना कब हुई थी ?

A. 1 अप्रैल 1935
B. 24 जून 1947
C. 26 जनवरी 1950
D. 18 सितम्बर 1965

23. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

A. 14 अगस्त 1947
B. 1 जनवरी 1949
C. 18 सितम्बर 1950
D. 20 अप्रैल 1955

24. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के प्रतीक चिन्ह में से किसे चित्रित किया गया है ?

A. ताड़ का वृक्ष
B. रॉयल बंगाल टाइगर
C. उपयुक्त a और b
D. इनमें से कोई नहीं

25. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है ?

A. राष्ट्रपति
B. महान्यायवादी
6. प्रधानमंत्री
D. वित्त मंत्री

26. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के का लेखा वर्ष (अकॉउंटिंग ईयर) कब से कब तक होता है ?

A. 15 जून से 1 जुलाई
B. 1 जुलाई से 30 जून
C. 31 मार्च से 1 अप्रैल
D. 15 मार्च से 15 अप्रैल

27. एक रुपये का नोट जिसे करेंसी नोट कहा जाता है इस पर किसके हस्ताक्षर होते है ?

A. वित्त मंत्री
B. वित्त सचिव
C. RBI गवर्नर
D.SBI अध्यक्ष

28. रुपय के चिन्ह की निर्माण किसने किया है

A. उदय कुमार
B. संजीव बंसल
C. नरेंद कपानी
D. अजय त्यागी

29. बैंकों का बैंक किसे कहा जाता है ?

A. आरबीआई
B.  एसबीआई
C. एचडीएफसी
D. आईसीआईसीआई

30  एक रुपये के नोट को छोड़कर बाकी सभी नोट कौन जारी करता है ?

A. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
B. भारतीय रिजर्व बैंक
C. एसबीआई
D. वित्त मंत्रालय

31. भारत में सिक्को की ढलाई का काम कौन करता है ?

A. वित्त मंत्रालय
B. आरबीआई
C. एसबीआई
D. आईएमएफ

32. देवास नोट प्रेस किस राज्य में स्थित है ?

A. कर्नाटक
B. मध्य प्रदेश
C. हरियाणा
D. राजस्थान

33. 'RBI ने रेपो रेट (Repo rate)' को पहले की तरह कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है ?

A. 5%
B. 6%
C. 4%
D. 2%

34. भारत में विदेशी मुद्रा भंडार किसके संरक्षण में रहता है ?
A. आरबीआई
B.  एसबीआई
C. एचडीएफसी
D. आईसीआईसीआई

35. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नागपुर
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) भौपाल

36. भारत का सबसे पहला बैंक है ?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तान
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) आन्ध्रा बैंक

37. बैंक ऑफ हिंदुस्तानी बैंक की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1805
(B) 1915
(C) 1770
(D) 1750

37. बैकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Keep Your Credibility
(B) Know Your Credibility
(C) Keep Your Customer
(D) Know Your Customer

38. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) वाशिंगटन डी. सी. में
(B) जेनेवा में
(C) हेग में
(D) पेरिस में

39. GST इनपुट टैक्स क्रेडिट ₹25 और GST आउटपुट टैक्स क्रेडिट ₹45 तो दुकानदार GST पर कितने रुपए में करेगा

A. 70 रुपए
B. 20 रुपए
C. 25 रुपए
D. इनमें से कोई नहीं

40. GST में कितने slab होते हैं

A. 4
B. 6
C. 8
D. 3

Post a Comment

0 Comments