Header Ads Widget

भारत के प्रमुख नदी बांध एवं प्रमुख तथ्य | Dams of India

 

Dams of India

बांध किसे कहते हैं

बांध एक प्रकार से अवरोधक होते हैं जो नदी के जल प्रवाह को रोकने का काम करते हैं बांधों को बनाने के विभिन्न उद्देश्य होते हैं जैसे कि सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, विद्युत उत्पादन आदि

एक बांध के अनेक उद्देश्य होते हैं इसीलिए विभिन्न बांध परियोजनाओं को बहुउद्देशीय परियोजनाएं भी कहा जाता है 

बांधों के महत्वपूर्ण तथ्य

  • भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है, जिसकी ऊंचाई 260.5 मीटर है यह उत्तराखंड में भागीरथी नदी पर स्थित है
  • भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील गोविंद बल्लभ पंत सागर है, जो रिहंद बांध जल क्षेत्र के अंतर्गत आता है
  • भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है हीराकुंड बांध उड़ीसा के संबलपुर जिले में महानदी पर स्थित है मुख्य हिराकुंड बांध 4.8 किलोमीटर और कुल 25.79 किलोमीटर लंबा है
  • आर्क आकार (Arch Dam) का भारत का सबसे बड़ा बांध इडुक्की बांध है जो केरल में स्थित है
  • भारत का सबसे पुराना बांध तमिलनाडु में कावेरी नदी पर कलनई बांध है
  • मिट्टी से बना हुआ भारत का सबसे बड़ा बांध है नागार्जुन सागर बांध जोकि तेलंगाना में स्थित है

 

 भारत के प्रमुख नदी बांध

जम्मू कश्मीर

चिनाब नदी
सलाल बांध
बगलिहार बांध
दुलहस्ती बांध

झेलम नदी  
उरी बांध
तुलबुल बांध

हिमाचल प्रदेश

सतलज नदी
भाखड़ा नांगल बांध
भाखड़ा नांगल बांध हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर स्थित है
भाखड़ा बांध - हिमाचल प्रदेश
नांगल बांध - पंजाब
भाखड़ा नांगल बांध भारत का सबसे ऊंचा गुरुत्वीय बांध है
भाखड़ा नांगल बांध का जहां जल संग्रह होता है उसे गोविंद सागर झील कहते हैं

व्यास नदी
पोंग बांध


पंजाब

रावी नदी
रणजीत सागर बांध
इसे थीन बांध के नाम से भी जाना जाता है
यह बांध पंजाब और जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर स्थित है

उत्तराखंड

टिहरी बांध
भागीरथी नदी और भिलंगना नदी के संगम पर स्थित है
यह भारत का सबसे ऊंचा बांध है
टिहरी बांध की ऊँचाई 260.5 मीटर है

मध्य प्रदेश

चंबल नदी
गांधी सागर बांध

नर्मदा नदी
इंदिरा सागर बांध

उत्तर प्रदेश

बेतवा नदी
रानी लक्ष्मीबाई बांध
रानी लक्ष्मीबाई बांध को ही राजघाट बांध के नाम से जानते है

रिहंद नदी
रिहंद बांध
रिहंद बांध उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित है
रिहंद बांध के जलाशय को गोविंद बल्लभ पंत सागर कहा जाता है
गोविंद बल्लभ पंत सागर भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है

गुजरात

नर्मदा नदी
सरदार सरोवर बांध

ताप्ती नदी
उकाई बांध
काकरापारा बांध

 

झारखंड

बराकर नदी
तिलैया बांध
मैथन बांध

पश्चिम बंगाल

गंगा नदी
फरक्का बैराज

उड़ीसा

महानदी
हीराकुंड बांध
यह भारत का सबसे बड़ा बांध है जिसकी कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है

महाराष्ट्र

कोयना नदी
कोयना बांध
गोदावरी नदी
जायकवाड़ी बांध

तेलंगाना

गोदावरी नदी
पोचम्पाद बांध
इसे राम सागर बांध के नाम से भी जाना जाता है

मंजिरा नदी
निजाम सागर बांध 

कावेरी नदी
शिवसमुद्रम बांध    कर्नाटक
कृष्णा सागर बांध   कर्नाटक
मेट्टूर बांध   तमिलनाडु


केरल

Arch Dam

पेरियार नदी
इडुक्की बांध यह एक Arch Dam  है (एक ठोस बांध है जो कंक्रीट से बना है जो कि निचे से उपर की ओर मुडा हुआ व अर्धचन्द्राकार का होता है।)

कृष्णा नदी
अल्माटी बांध (कर्नाटक)
नागार्जुन बांध (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना)
श्री सेलम बांध (आंध्र प्रदेश)
 
दक्षिण भारत की गंगा - कावेरी नदी
दक्षिणी गंगा, बूढ़ी गंगा  - गोदावरी नदी




Post a Comment

0 Comments