Header Ads Widget

Chhattisgarth 50+ best Question & Answer | Test series

 

Chhattisgarth Geography


1)छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे ऊंचा भाग है
A)जारंग पाट
B)मैनपाट
C)सामरी पाट
D)जशपुर पाट

2)छरी उदयपर पहाडियों का विस्तार है
A)कोरबा - बलरामपुर
B)कोरबा - रायगढ़
C)बलरामपुर - सूरजपुर
D)बिलासपुर - कवर्धा
E)कोरबा - कोरिया

3)छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न जिलों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है
A)राजनांदगांव
B)कवर्धा
C)लोरमी
D)रायगढ़

4)छत्तीसगढ़ के पाटों का पूर्व से पश्चिम का सही क्रम है
A)जमीरा पाट - जारंग पाट - जशपुर पाट - मैनपाट
B)जारंग पाट - जशपुर पाट - जमीरा पाट - मैनपाट
C)जशपुर पाट - जारंग पाट - मैनपाट - जमीरा पाट
D)जशपुर पाट - जारंग पाट - जमीरा पाट - मैनपाट
E)इनमें से कोई नहीं

5)निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक भाग छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक क्षेत्र घेरता है
A)शिवनाथ मैदान
B)हसदेव मैदान
C)महानदी मैदान
D)इन्द्रावती मैदान
E)शंखिनी डंकिनी मैदान
 
6)निम्न में से कौन सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग हैं
A)राजनांदगांव
B)रायपुर
C)बस्तर
D)कोरबा

7)भूगर्भिक संरचना में निम्नलिखित में से कौन से शैल समूह सबसे प्राचीन तथा अधिक फैले हुए है
A)आर्कियन
B)धारवाड़
C)कड़प्पा
D)विन्ध्यन

8)छत्तीसगढ़ की भूगर्भीय संरचना में निम्नलिखित में से किन दो शैल समूहों का विस्तार सबसे अधिक है
A)आर्कियन और कड़प्पा
B)धारवाड़ और दक्कन
C)ऊपरी और निचली गोंड़वाना
D)ग्रेनोइट और लेटेराइट

9)छत्तीसगढ़ में धारवाड़ क्रम की चट्टानों का महत्व किस अयस्क के लिए नहीं है
A)कोरंडम
B)डोलोमाइड
C)लौह अयस्क
D)टिन

10)छत्तीसगढ़ राज्य के किस भाग में गोंडवाना युगीन शैल समूह पायी जाती है
A)बैलाडीला
B)महानदी दोआब
C)मैकल श्रेणी
D)बघेलखण्ड पठार

11)निम्न शैलों में लमेत शैल किसे कहते है
A)गोंडवाना शैल
B)धारवाड़ शैल
C)दक्कन ट्रेप
D)आर्कियन शैल

12)दक्कन शैल में किस खनिज की प्रधानता होती है
A)कोयला
B)लोहा
C)चूना
D)बाक्साइड

13)इस राज्य के प्राकृतिक विभागों में निम्नलिखित में से कौन सा सम्मिलित नहीं है
A)पूर्वी बघेलखण्ड का पठार
B)महानदी बेसिन
C)दण्डकारण्य का पठार
D)दक्कन का पठार

14)निम्नलिखित में से कौन सा विन्ध्य श्रेणी से सम्बन्धित है
A)कैमूर पर्वत
B)बैलाडीला की पहाडी
C)महादेव पर्वत
D)इनमें से कोई नहीं

15)कैमूर पर्वत श्रृंखला निम्नलिखित जिले में स्थित है
A)कोरिया
B)सरगुजा
C)जशपुर
D)इनमें से कोई नहीं

16)किस जिले में सीता लेखनी पहाड़ है
A)बस्तर
B)नारायणपुर
C)कोरिया
D)सूरजपुर

17)गौरलाटा चोटी किस पाट में स्थित है
A)मैनपाट
B)सामरी पाट
C)जशपुर पाट
D)जारंग पाट 

18) निम्न में से किस पाट को बॉक्साइट का मैदान कहा जाता है
A) जमीरपाट
B)जारंगपाट
C)सामरीपाट
C)जशपुर पाट

19) बखोना चोटी से किस नदी का उद्गम होता है
A)बनास नदी
B)कन्हार नदी
C)रिहंद नदी
D)ईब नदी

20)छत्तीसगढ़ की किस दिशा में छोटा नागपुर पठार स्थित है।
A)उत्तर - पश्चिम
B)उत्तर - पूर्व
C)दक्षिण - पश्चिम
D)दक्षिण - पूर्व

21)छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक ऊंचाई वाली पहाड़ी किस जिले में स्थित है
A)दन्तेवाड़ा
B)नारायणपुर
C)बलरामपुर
D)सूरजपुर

22)भारत के संदर्भ में छत्तीसगढ़ किस भूआकृतिक प्रदेश के अंतर्गत आता है
A)उत्तरी मैदान
B)प्रायद्वीप उच्चभूमि
C)तटीय मैदान
D)उत्तरी पर्वत

23)छत्तीसगढ़ मैदान का ढाल किस दिशा में है
A)उत्तर
B)दक्षिण
C)पश्चिम
D)पूर्व

24)मैकल श्रेणियां निम्नलिखित में से किस पर्वत का भाग है
A)सतपुड़ा पर्वत
B)विन्ध्य पर्वत
C)नीलगिरी पर्वत
D)अरावली पर्वत

25)छत्तीसगढ़ के निम्न जिलों में से मैकल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है।
A)राजनांदगांव
B)कवर्धा
C)बिलासपुर
D)गौरेला पेंड्रा मारवाही

26)सर्वाधिक तापमान वाला छत्तीसगढ़ का शहर है
A)रायपुर
B)बिलासपुर
C)चांपा
D)कवर्धा

27)निम्न में छत्तीसगढ़ को सबसे ठंडा स्थान है
A)चांपा
B)अंबिकापुर
C)बस्तर
D)राजिम

28)छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है
A)मैनपाट
B)अबूझमाड़
C)लाफागढ़
D)बदरगढ़

29)छत्तीसगढ़ राज्य में कौन-सा जिला वृष्टिछाया प्रदेश के अंतर्गत आता है।
A)खैरागढ़ छुई खदान
B)कवर्धा
C)कोरबा
D)बिलासपुर

30)निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक पायी जाती है
A)काली मिट्टी
B)लाल बलुआ मिट्टी
C)लाल पीली मिट्टी
D)लैटेराइट मिट्टी

31)छत्तीसगढ़ में पाये जाने वाली लैटेराइट मिट्टी कहलाती है।
A)डोरसा
B)भाटा
C)काली
D)दोमट

32)छत्तीसगढ़ में लाल दोमट मिट्टी का विस्तार है
सुकमा  - दंतेवाड़ा
कांकेर  - भानुप्रतापुर
कोण्डागांव - कांकेर
नारायणपुर - प्रतापपुर

33)महानदी का पौराणिक नाम नीलोत्पला है
A)मत्स्य पुराण में
B)मारकण्डेय पुराण में
C)ब्रह्य पुराण में
D)वायु पुराण में

34)निम्नलिखित कथनों को पढ़िए
1 उत्तरी छत्तीसगढ़ में बघेलखंड पठार का पूरा भाग स्थित है
2 दक्षिणी छत्तीसगढ़ दंडकारण्य पठार के नाम से जाना जाता है
3 छत्तीसगढ़ का मध्य भाग छोटा नागपुर पठार से घिरा है
A)2, 3 सही है
B)1, 2 सही है
C)2, 3 सही है
D)1, 3 सही है

35)क्षेत्रफल के आधार पर भारत संघ में छत्तीसगढ़ का कौन सा स्थान है
A)7वां स्थान
B)8वां स्थान
C)9वां स्थान
D)10वां स्थान

36)बंगाल विभाजन के समय छत्तीसगढ़ में कितने जिले हुआ करते थे
A)2
B)3
C)4
D)5

37)छत्तीसगढ़ मातृत्व संघ का गठन किसके द्वारा किया गया था
A)द्वारिका प्रसाद तिवारी
B)शंकरलाल गोवा
C)डॉ खूबचंद बघेल
D)राधा-कृष्ण राय

38)सन 1998 में निम्न में से किस जिले का गठन नहीं हुआ था
A)धमतरी
B)कोरिया
C)सुकमा
D)कोरबा

39)छत्तीसगढ़ का सबसे नवीनतम जिला कौन सा है 
A)खैरागढ़ छुईखदान गंडई
B)सारंगढ़ बिलाईगढ़
C)शक्ति
D)मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी

40)छत्तीसगढ़ में कितने विकासखंड और कितने तहसील है
A)147, 179
B)148, 178
C)146, 177
D)इनमें से कोई नहीं

41)निम्न में से कौन सा छत्तीसगढ़ का पूर्ण जैविक जिला के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है
A)कोडागांव
B)कांकेर
C)बीजापुर
D)जशपुर

42)निम्न में से कौन सा जिला बिलासपुर जिले के साथ सीमा साझा नहीं करता है
A)मुंगेली
B)बलोदा बाजार
C)बेमेतरा
D)जांजगीर चांपा

43)छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक अन्य राज्यों के साथ सीमा साझा करने वाला जिला कौन सा है
A)बीजापुर
B)राजनांदगांव
C)बलरामपुर
D)महासमुंद

44)निम्न में से कौन सा छत्तीसगढ़ का भू आवेष्ठित जिला नहीं है
A)धमतरी
B)शक्ति
C)कोरबा
D)इनमें से कोई नहीं

45)धारवाड़ शैल समूह छत्तीसगढ़ के निम्न में से किस स्थानों में पाया जाता है
A)गौरेला पेंड्रा मरवाही
B)भानूप्रतापपुर
C)चिरमिरी
D)कोरबा

46)गोंडवाना शैल समूह में कौन से खनिज पाए जाते हैं
A)चूना पत्थर
B)ग्रेनाइट
C)लोहा
D)इनमें से कोई नहीं

47)लाल पीली मिट्टी का लाल रंग किस ऑक्साइड के कारण से होता है
A)फेरिक ऑक्साइड
B)फेरस अमोनियम
C)फेरस ऑक्साइड
D)फेरिक टाइटेनियम

48)टिकरा मिट्टी कौन सी मिट्टी का स्थानीय नाम है
A)लाल पीली
B)लाल रेतीली
C)लेटराइट
D)लाल दोमट

49)डोरसा मिट्टी किन दो मिट्टियों का मिश्रण होता है
A)कन्हार और भाटा मिट्टी
B)लाल रेतीली और मटासी मिट्टी
C)कन्हार और मटसी मिट्टी
D)इनमें से कोई नहीं

50)मोटे अनाज के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी कौन सी है 
A)लाल रेतीली मिट्टी
B)मटासी मिट्टी
C)लेटराइट मिट्टी
D)डोरसा मिट्टी








Post a Comment

0 Comments